ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक अपहृता सकुशल बरामद एवं साथ में अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-10/01/2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं आई। तब थाना आकर आवेदन दिये इस संबंध में डोभी थाना द्वारा कांड संख्या-07/25, दिनांक-10/01/2025, धारा-132 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अपहृता की सकुशल बरामदगी एवं इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष डोभी थाना को र्निदेशित किया गया। थानाध्यक्ष डोभी थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

 बबलु कुमार,पि० रामबकन मांझी, सा० खैरा, थाना डोभी, जिला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post