रामपुर (कैमुर)- रामपुर प्रखंड के बेलांव शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया है जहां मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद कैमूर (भभुआ) के आदेशानुसार बेलांव बस पड़ाव के समीप जिला परिषद भूमि को मजिस्ट्रेट संतोष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामपुर एवं लोकजीत कुमार अपर मुख्य पार्षद पदाधिकारी जिला परिसद की उपस्थिति मे शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.जिसकी जनकारी देते हुए मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने बताया की पत्र के माध्यम अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा जिला परिषद की भूमि पर 18 (अठारह) दुकानों के निर्माण हेतु ई-निविदा संख्या 08/कैमूर/2024-25 प्रकाशित कर संबंधित संवेदक को कार्य आवंटित किया गया है. योजना स्थल पर कार्य प्रारंभ कराये जाने के क्रम में वर्णित भूमि (मौजा बेलाय थाना नं0-739, खाता संख्या-236, खेसरा संख्या-253. रकवा-1 ए 71 डी०, किरन पुरानी परती जिला परिषद कैमूर) पर अतिक्रमण होने की सूचना आधोहस्तछरी कोदूरभाष द्वारा दी गयी है.प्रासंगिक पत्र के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया था। जिसके आलोक मे वर्णित स्थल पर दण्डाधिकारी सशस्त्र बल की नियुक्ति कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ताकि दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जा सके। जिला अभियंता एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद कैमूर योजना स्थल पर अमीन के साथ उपस्थित थे अमीन के द्वारा मापी कर अगल बगल के लोगो द्वारा अतिक्रमण किये गये स्थलों को मापी किया जा रहा था वही उसके बड़ पुलिस प्रशाशन के सहयोग से लोव स्वतः अपना झूगी झोपडी हटा रहे थे.देख गया की दर्जनों गुमटी झोपडी मे चलने वाले चाय नास्ता की दुकानों को हटाया जा रहा था. जिला जिला पार्षद भूमि मे लगे पेड़ो को मजदूर लगवा कर काटा जा रहा था .इसकी सूचना जैसे हि जंगल विभाग को हुई .विभाग के लोग एवं मजिस्ट्रेट व अपर मुख्य पार्षद पदाधिकारी जिला परिसद से बातचीत कर वापस लौट गये.विधि व्यस्था की समस्या उत्पन्न न हो एवं दोषी होने पर दोषों के विरुद्ध जिला अभियंता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की थाना वाहन 112 से आमजनों के बिच ऐलाउंस किया जा रहा था की सरकारी कार्य मे कोई बाधा उतपन्न ना करे. मौके पर मजिस्ट्रेट पदाधिकारी,थानाध्यक्ष अनीश कुमार,एएसआई रामदयाल यादव, सतेंद्र कुमा जिला से आये महिला /पुरुष बल सहित स्थानीय थाना के महिला एवं पुलिस बल व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
क्राइम