ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना रेल पुलिस सप्ताह के अवसर पर रेल पुलिस केन्द्र पटना में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-22/2/25 से 27/02/25 तक आयोजित पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर आज रेल एस पी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के द्वारा ब्लड डोनेशन वाहन में फिता काट कर वाहन में पुलिस केन्द्र पटना में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा किया गया। जिसमें रेल जिला पटना के पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को इस पुनीत कार्य के लिये सराहना किया गया।

यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे बैग को बरामद कर यात्री को सुपूर्द।


यात्री पूजा देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पति गोरख गिरी ग्राम बहादुरपुर अरमोली, थाना घटहो जिला समस्तीपुर दिनांक-26/02/2025 को गाड़ी संख्या-03430 से वाराणसी से राजेन्द्रनगर तक वर्थ नं0-41, 42, 43, 44, 45 एवं 46 पर सफर कर रही थी। यात्री अपने गंतव्य स्टेशन राजेन्द्रनगर पर पहुँचने के बाद उतर गई एवं अपना बैग गाड़ी छूट गया। जिसकी सूचना 139 पर दिये जाने के पश्चात राजकीय रेल पुलिस एवं आर०पी०एफ० के सहयोग से द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैग को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बरामद किया गया। यात्री को बैग बरामदगी से संबंधी सूचना दिया गया। सूचना पाकर यात्री रेल थाना बख्तियारपुर आये और बैग का पहचान कराते हुए सही सलामत बैग सुपूर्द किया गया। यात्री पूजा देवी द्वारा राजकीय रेल जिला पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post