महराजगंज-आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज से दो छात्राओं क्रमशः प्रीति यादव पिता पराग यादव , लाड़ली यादव पिता शम्भू शरण यादव जनपद स्तर पर पच्चीसवां एवं छब्बीसवां स्थान पर सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इन बच्चियों को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल , कैलाश गुप्ता, संदीप शर्मा , व बबिता साहनी ने मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। कैलाश गुप्ता ने बताया कि इन छात्राओं को शासनादेश के अनुसार कक्षा 9, ,10 ,11 व 12 तक प्रत्येक माह 1000 रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलता रहेगा ।
महाराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह की रिपोर्ट।
Tags
टॉप न्यूज़