ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ईद एवं रामनवमी को लेकर दोनों जिला के पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।




औरंगाबाद व्यूरो चीफ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट ।


औरंगाबाद। आज दिनांक 27/03/2025 बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हरिहरगंज थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी, ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में औरंगाबाद जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, औरंगाबाद एस डी एम,कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज,पलामू जिला के छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, एसडीपीओ अवध यादव, हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। छतरपुर एसडीएम ने कहा की रामनवमी जूलूस में ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी। जूलूस रूट में उंचे बिल्डिंग की छत से पुलिस निगरानी करेंगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाह के चक्कर में नही पड़ना है, कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी को खबर करें। पुलिस बल सभी चौक चौराहों पर तैनात रहेगी। रोड किनारे से ईट, पत्थर को हटाया जायेगा एवं साफ सफाई किया जायेगा।हरिहरगंज एवं औरंगाबाद जिला के महराजगंज का रामनवमी जूलूस एक साथ निकलता है। वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष गंगा जायसवाल ने नवरात्र पर्व को लेकर मेन रोड के किनारे मीट, मुर्गा का दुकान बंद रखने की मांग पदाधिकारियों से किया। बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते औरंगाबाद जिले के पुलिस पदाधिकारी भी बैठक में भाग लिया। हरिहरगंज और महराजगंज सट्टे सीमा होने के चलते दोनों क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी समीक्षात्मक बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया। इस बैठक में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, व्यवसायी वर्ग एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुये। इस बैठक में हरिहरगंज बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी,  सीओ मनिष सिंहा,रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष बल्लू बलराम, भोला गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, अतहर हुसैन, हरेंद्र सिंह,जेपी गुप्ता, राजीव रंजन, अरूणंजय ठाकुर, अमित सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post