ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्वामी शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज, सासाराम में स्टार्टअप पॉलिसी पर कार्यशाला आयोजित.

 



संजय तिवारी


सासाराम (रोहतास) स्वामी शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज, सासाराम में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी आउटरिच कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतिश कुमार दुबे उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद शंकर पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि नीतिश कुमार दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बीज निधि (सीड फंड) के माध्यम से नए स्टार्टअप्स को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे युवा उद्यमियों को अपने विचारों को हकीकत में बदलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति अपनाने और अपने इनोवेटिव आइडियाज पर काम करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद शंकर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे स्टार्टअप और उद्यमिता के बारे में गहराई से समझ सकें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि वे मेहनत और सही योजना के साथ आगे बढ़ें तो वे सफल उद्यमी बन सकते हैं। उन्होंने कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया और भविष्य में और अधिक ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। इस कार्यशाला को सफल बनाने में शुभम सिंह और रौशन कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. किरण कुमारी, संजय कुमार सिन्हा, अनु कुमार पांडेय, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. विनीता आनंद, प्रो. संजीव कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post