डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
धेनुका पब्लिक स्कूल डेहरी में शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम )का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ विद्यालय में एकत्रित होकर अपने-अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम एवं रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किया। विद्यालय के प्रत्येक वर्ग के प्रथम 10 चयनित रैंक होल्डर्स का फोटो लगवाया गया।जिससे बच्चों का उत्साह बढा़ और अन्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगी। अभिभावकों द्वारा इस तरह के आयोजन की प्रशंसा किया गया। इस आयोजन को धेनुका एक विश्वास के रूप में अंकित किया गया। आयोजन के भव्यता को देखकर अभिभावक काफी प्रभावित व खुश नजर आए। इससे अभिभावकों को विद्यालय के प्रति और भी विश्वास की भावना बढ़ी। कार्यक्रम में विद्यालय के धेनुका मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्षा निर्मला देवी,सचिव विनोद कुमार सिंह, संचालिका इशाह राणा का सकारात्मक सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी से वार्ता करते हुए विद्यालय की उपलब्धि के बारे में बताया और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।