ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रामनवमीं व ईद उल फितर को लेकर कांडी थाना परिसर में की गई शान्ति समिति की बैठक, बैठक में दी गई अहम् निर्देश।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना  परिसर में रामनवमी व ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि दोनों पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम व्यवहार सोहार्द पूर्ण वातावरण के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी गांव के रामनवमी कमीटी के लोग जुलुस का रूट चार्ट एसडीओ कार्यालय व थाना में जमा कराएं।  व कहा कि बिना रूट चार्ट के रामनवमी के जुलूस नहीं निकालेंगे। प्रभारी द्वारा बैठक में उपस्थित रामनवमी कमीटी के लोगों से मोबाइल नम्बर,जुलूस का टाइमिंग प्राप्त किया गया। बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि रामनवमी कमीटी के लोग किसी भी हालात में डीजे का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी तरह के आयोजन में डीजे बंद है। वहीं 

बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिपस प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया विजय राम, ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अज़ीज़ अंसारी, जिपस नेहा कुमारी, जिपस उत्तरी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के राज्य सदस्य रामलला दुबे, भाजपा अध्यक्ष शशिरंजन दुबे, अजय सिंह , विकास उपाध्याय, विनोद प्रसाद, एस आई जुली टुडू, विद्यासागर प्रसाद, रौशन राम, एएसआई विनय मांझी, रघुवंश महतो, आशिर्वाद महतो, मुर्तजा अंसारी, इसराइल अंसारी,मोहन सोनी, अरुण राम, मणिकांत सिंह, बाबू खान, अरुण रवि,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post