महराजगंज:-निचलौल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा डोमा पुल के समीप आज दोपहर लगभग 12:30 बजे एक युवक मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उसे सीएचसी निचलौल भेजा। वहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान प्रदीप भारती (25) पुत्र जनक नाथ भारती निवासी जटहां बाजार, कुशीनगर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह।