ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है- रामलाला दुबे .




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत  रविवार को हरिहरपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे  करके हजारों हजार लोगों को विधान सभा के युवा महिलाओं किसान के वोट लेकर सत्तासीन हुई, और सभी वादों  से सरकार मुकर गई।चुनाव में भवनाथपुर विधान सभा में भवनाथपुर पवार प्लांट चालू करने के नाम पर भोले भाले युवाओं से वोट लिए और वोट लेने के बाद सरकार द्वारा पवार प्लांट लगाने से मुकर गई।  ताजुब की बात तब हुईं जब तारांकित विधान सभा में विधायक राजा बच्चा के पवार प्लांट की मांग पर  झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा भवनाथपुर में पवार प्लांट लगाने से साफ इन्कार कर दिया  जिससे भवनाथपुर की बेरोजगार युवक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।रोजगार देने और पलायन रोकने के नाम पर वोट लेने वाले विधायक अब पलायन रोकने में विफल हो रहे है ,क्षेत्रीय विधायक के सामने जिस पवार प्लांट को चालू करने की बात करते फिर रहे थे आज उनके सामने प्लांट को काटा जा रहा है जिससे जनता नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार कमीशनखोरी  अफ़सरशाही लुट से जनता त्राहि त्राहि कर रही है जिस तरह से देश के सनातनी का आस्था का केंद्र बना बंशीधर महोत्सव को व्यक्तिगत महोत्सव बनाया गया, जिस तरह महोत्सव के नाम प्रश्लील नित्य संगीत कराकर हजारों सनातनियों को आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया। जिसमें सनातनियों में काफी रोष है भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठाएगी निकम्मी झारखंड सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी दुबे ,मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, महामंत्री संतोष सिंह, निर्मल विश्वकर्मा, भाजपा नेता बिनोद प्रसाद, ईश्वरी मेहता, दामोदर मेहता, लक्ष्मन मेहता ,अरुण दुबे ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post