महराजगंज- होली, रमजान और ईद के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थान प्रभारी भिटौली ने समीक्षा बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं। थाने में आयोजित बैठक में बीट प्रभारी, चौकी प्रभारी को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी निगरानी-----------
त्योहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस संवेदनशील थाना क्षेत्रों का दौरा करेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
निगरानी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ से निगरानी भी करेगी। भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
एस ओ भिटौली आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीजे बिल्कुल नहीं बजेंगे,नशा मुक्त होली खेलने के दिए निर्देश।इस मौके पर सभी समुदाय के धर्मगुरु, बिट सिपाही,चौकी प्रभारी,चौकीदार,ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,तथा संभ्रांत व्यक्ति और पत्रकार शामिल रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।