ATHNEWS 11 :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादलों का बड़ा कदम उठाया है। इस बार कुल 32 आईपीएस अफसरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया गया है। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
- डॉ. प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी पीएसी मध्य जोन बनाया गया है, वे पहले डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे।
- आलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है।
- अपर्णा कुमार को डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ में तैनात किया गया है।
- अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
- एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है।
- अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग सौंपा गया है।
- शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।
- देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
- आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है।
- इसके अलावा आलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है।
- बजरंगबली को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर,
- कमलेश बहादुर को सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली,
- लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी नोएडा,
- दिनेश यादव को सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद,
- अजय प्रताप को सेनानायक 48वीं वाहिनी PAC सोनभद्र,
- अनिल कुमार यादव को डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट,
- रोहित मिश्रा को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ PAC बाराबंकी,
- नेपाल सिंह को सेनानायक 39वीं वाहिनी PAC मिर्जापुर,
-शिवराम यादव को एसपी पीटीएस मेरठ,
- दीपेंद्र नाथ चौधरी को डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।
प्रमोशन के बाद DIG बने 12 अफसरों को मिली तैनाती:------
प्रमोशन के बाद 12 आईपीएस अफसरों को डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें से कुछ प्रमुख तैनाती इस प्रकार हैं:
- हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ,
- स्वप्निल ममगाई को डीआईजी पीएसी मेरठ
- शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद,
- अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी अयोध्या अनुभाग,
- डी प्रदीप कुमार को पुलिस महानिरीक्षक/अतिरिक्त सचिव पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ,
- कमला प्रसाद यादव को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ,
- सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ,
- विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना डीजीपी मुख्यालय लखनऊ,
- तेज़ स्वरूप सिंह को डीआईजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय लखनऊ,
- सुनीता सिंह को डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ,
- राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी पीटीएस सुल्तानपुर,
- हृदयेश कुमार को डीआईजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।