ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

यात्री का सामान चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार-पटना रेल पुलिस .



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP-दिनाक-18/03/2025 को होली पर्व के अवसर पर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

इसी कम में दिनांक 17/03/25 को पटना जं० रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-04 के पश्चिमी छोर पर संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति को देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ कम में अपना नाम-01. बब्लू कुमार, उम्र-30 वर्ष पि०-स्व० लाल बिहारी सिंह, सा० राजवंशी नगर, वार्ड नं0-04, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना तथा 02 सन्नी कुमार, उम्र-25 वर्ष पे०-स्व० राजकिशोर सिंह, सा०-जोल बिगहा रामपुर, थाना-पुनपुन, जिला-पटना होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के कम में उनके पास से कुल-02 मोबाइल व 01 लोहे का चाकू बरामद किया गया।

इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-186/25, दिनांक-17/03/25, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/3(5) बी०एन०एस० के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।

01. बब्लू कुमार, उम्र-३० वर्ष पि०-स्व० लाल बिहारी सिंह, सा० राजवंशी नगर, वार्ड नं0-04.

थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना ।

02. सन्नी कुमार, उम्र-25 वर्ष पि०-स्व० राजकिशोर सिंह, सा०-जोल विगहा रामपुर,

थाना-पुनपुन, जिला-पटना।

बरामद सामानः-

02 स्कीनटच मोबाइल व 01 चाकू कुल अनुमानित राशि लगभग 30,000/- रूपये

Post a Comment

Previous Post Next Post