नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट .
बस्ती -जनपद के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्सड़ा पुल के नीचे मनोरमा नदी के तट पर बोरे में मांस के गट्ठर से ग्रामीण में मचा कौतूहल ग्रामीणों के नागरिकों ने नगर थाना अध्यक्ष को सूचना दी मौके पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर मांस को अपने कब्जे में लिया फॉरेंसिक टीम पहुंचकर सैंपल लिया और लैब में पता लगाने के लिए दे दिया ये किस चीज का मांस है घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए थाना अध्यक्ष प्रयास- रत हैं ।