दानापुर। बुधवार 30 अप्रैल 2025 को पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए 21 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय स्थित महिला कॉमन रूम के सभागार में "समापक भुगतान एवं विदाई समारोह" के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं समापक भुगतान से संबंधित दस्तावेज प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अतुल कुमार द्वारा की गई, जिन्होंने समापक भुगतान की प्रक्रिया एवं विवरण की विस्तृत जानकारी दी।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक चौधरी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए उन्हें यह सलाह दी कि वे समापक भुगतान की राशि का निवेश किसी भी असुरक्षित माध्यम में न करें।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रेलकर्मियों को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जीने के उपायों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण, ई.सी.आर.ई.यू., एससी/एसटी एवं एआईओबीसीआरईए एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
.jpeg)