ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खगौल नगर परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों पर मांगा जवाब।



खगौल। नगर परिषद, खगौल की साधारण बोर्ड बैठक मुख्य पार्षद सुजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभागीय संकल्प ज्ञापांक 1234, दिनांक 21.08.2024 के आलोक में खगौल नगर परिषद के नियमित कर्मियों को सातवें वेतनमान की स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त परिषद क्षेत्र के लिए एक फॉगिंग मशीन, तीन ग्रास कटर, दस अलमारी और दो ट्रैक्टर की खरीद को भी मंजूरी दी गई। साथ ही, प्रतिनिधियों के बकाया मानदेय भुगतान पर भी पुनः विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार ने अध्यक्ष से गत बैठक की संपुष्टि का पत्र बैठक से पूर्व उपलब्ध कराने की मांग की। वार्ड पार्षद रोहित कुमार उर्फ राहुल, रेखा देवी और जूली साहा ने भी अपने-अपने वार्डों की समस्याएं उठाईं। राहुल ने वार्ड संख्या 20 में सामुदायिक भवन के पास पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। रेखा देवी ने अपने वार्ड स्थित तालाब को ‘गबरा’ घोषित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए तालाब की पुष्टि संबंधी पत्र अध्यक्ष को सौंपा। वहीं, जूली साहा ने वार्ड संख्या 26 में स्थित जर्जर सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की मांग रखी।


मुख्य पार्षद सुजीत कुमार ने सभी पार्षदों की बातों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक कुमार, पार्षद प्रशांत कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती रिंकू कुमारी, श्रीमती सुजाता देवी, श्रीमती चिंता देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, राजेश कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी निशांत कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार, शैलेश कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post