संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी - भारतीय किसान यूनियन की एक दिवसीय बैठक कुसौरा बाजार में मंडल उपाध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष बस्ती हृदय राम वर्मा की अगुवाई में तथा अन्य पदाधिकारी से विचार विमर्श कर बस्ती जिले के सभी तहसील कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए सिरे से नए पदाधिकारी को मनोनीत की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें हरैया तहसील अध्यक्ष हरिप्रसाद चौधरी व प्रभारी अभिलाष श्रीवास्तव, बस्ती सदर से वंश गोपाल को तहसील अध्यक्ष व फूलचंद चौधरी को बस्ती तहसील का प्रभारी तथा भानपुर तहसील में कन्हैया किसान को तहसील अध्यक्ष व राम नारायण सिंह को जिला संगठन मंत्री बनाते हुए भानपुर तहसील का प्रभारी बनाया गया और रुधौली तहसील में हरिराम पासवान तहसील अध्यक्ष बने रहेंगे तथा रामकृष्ण चौधरी को तहसील प्रभारी बनाया गया और जटाशंकर पांडेय जिला अध्यक्ष का जिला प्रतिनिधि बनाया गया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप चौधरी किसान पूर्वांचल उपाध्यक्ष पूर्वांचल मौजूदगी मे यह सब निर्णय लिया गया जहां पर पारसनाथ गुप्ता, अभिलाष चंद्र श्रीवास्तव, फूलचंद चौधरी, कन्हैया किसान, ओम प्रकाश चौधरी, फूलचंद शर्मा, वंश गोपाल, हृदय राम वर्मा, रामकिशोर, जियालाल, रामकृष्ण चौधरी, फूलचंद चौधरी, जटाशंकर पांडे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
