ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

काराकाट के पूर्व बिधायक राजेश्वर राज के द्वारा आयोजित नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए महामहिम राज्यपाल मो आरिफ मोहम्मद खां।




सासाराम (रोहतास) -जिले के बिक्रमगंज में आयोजित भारतीय नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने शामिल हुए।काराकाट के पूर्व बिधायक राजेश्वर राज के मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने जमकर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृति को बनाए रखने में बल मिलता है। दरअसल भारतीय नव वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भारत की समृद्ध संस्कृति और गहरी आस्था की जड़ों को सहेजने के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने विशेष रूप से बिहार की उस युवा प्रतिभा को नमन किया, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दृढ़ संकल्प और अथक परिश्रम से सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही है।


उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बिहार के लोग संघर्षों से जूझते हुए भी अपनी मेहनत और लगन से अद्भुत प्रदर्शन करते हैं। यह उनकी अटूट क्षमता का ही परिणाम है कि आज कई राज्यों के कारखाने उनकी कुशलता और समर्पण पर निर्भर हैं। राज्यपाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी अद्वितीय प्रतिभा और कौशल को पहचानें और एक सशक्त, समृद्ध भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। उनका यह संदेश न केवल छात्रों बल्कि उपस्थित सभी लोगों के हृदय में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर गया। इस मौके पर रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां महामहिम राज्यपाल के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं 
भारतीय नववर्ष उत्सव के मौके पर स्कूली छात्राओं सहित लोक गायको ने मौजूद लोगों की खूब वाहवाही भी लूटी। और भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान बना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post