ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुस्लिम बहुल गांवों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ धूमधाम से मनाया गया।




  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी ईदगाह सहित मुस्लिम बहुल गांवों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ धूमधाम से मनाया गया।

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार की अहले सुबह से ही ईदगाह में जाने की तैयारी में लग गए थे।

कांडी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई जहां हाफ़िज़ इमाम अब्दुल मजीद खान ने नमाज पढ़ाया।

वहीं सड़की ईदगाह में हाफिज इमामुद्दीन कादरी जमुआं ,ईदगाह में हाफिज मनान अंसारी, पतीला ,नवडीहवा टोला में हाफिज गयासुद्दीन अंसारी,कुरकुटा ,में हाफिज मोहम्मद गुलजार, अधौरा में इमामुद्दीन ख़ान,व लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायत अंसारी, ने ईद का नमाज़ पढ़ाए। 

वहीं इस मौके पर शान्ति व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे।

ईद उल फितर के अवसर पर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, उप मुखिया दिलीप राम,बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार,व जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

वहीं सड़की ईदगाह पहुंचे राजद नेता इमामुद्दीन खान, पतरिया पंचायत समिति सदस्य प्रिंस ठाकुर व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान,  ने भी एक दूसरे से गले मिलकर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को ईद की ढेर सारी मुबारकबाद दी।

वही बलियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने भी जमुआ ईदगाह में पहुंच कर लोगों से गले मिलकर ईद की ढेर सारी मुबारकबाद दी।

वहीं मौके पर एसआई विद्याया प्रसाद,  एसआई,जुली टुडू एसआई रौशन राम,, एएसआई विनय मांझी, एएसआई मनोज राम, एएसआई बिरेंद्र पासवान, एएसआई रघुवंश,कयामुद्दीन अंसारी ,,सदर आलम खान बीडीसी प्रिंस कुमार ठाकुर ,बीपीओ सोनू कुमार, समाजसेवी ,बाबू खान ,लाल मोहम्मद खान ,शौकत अंसारी ,खुर्शीद खलीफा,कलाम अंसारी , इमरान अंसारी, रुस्तम खलीफा,सदाम खलीफा, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post