ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आर पी एफ के द्वारा आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत की गयी कार्यवाही में एक बच्चे को ट्रेन से सकुशल बरामद किया गया।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-पुर्व मध्य रेल धनबाद मण्डल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया दिनांक 30/11/2024 को समय लगभग 23ः00 बजे केश वर्कर मकशुद आलम से सुचना प्राप्त हुआ कि एक नाबालिक लडका ट्रेन नम्बर 22308 बिकानेर-हावडा एक्सप्रेस के जनरल कोच मे घर के परिजन से नाराज होकर भाग रहा है उसे रेस्क्यु करना है । उक्त सुचना के आलोक मे नि.प्र. बनारसी यादव के निर्देशन मे स.उ.नि. पवन कुमार साथ में प्र.आ. ए.के. ठाकुर द्वारा उक्त ट्रेन के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-02 पर समय 23ः45 बजे आने पर उक्त ट्रेन के जनरल कोच मे खोज-बिन किया गया तो घर से भागा हुआ नाबालिक लडका दिखाई दिया उसे ट्रेन से नीचे उतारा गया तथा पुछ-ताछ करने पर अपना नाम - उम्र-14 वर्ष लगभग पिता-निवासी- पोस्ट- थाना-पनकी, कानपुर, जिला-कानपुर, उत्तर प्रदेश मो0-आधार नम्बर- बताया आगे पुछने पर बताया कि वह कक्षा-11 का छात्र है। आगे पुछ-ताछ करने पर बताया कि मेरे पापा, मॉ और मामा तीनो मिलकर मुझे टार्चर कर रहे थे इसलिए मै नाराज होकर अपने दोस्त के घर कोलकाता जा रहा था । उक्त के आलोक मे उक्त बच्चो को निडर करते हुए सही-सही हालत मे सकुशल रेस्क्यु किया गया ताकि मानव तस्करी या किसी अन्होनी का शिकार न हो जाय अैर पिने के लिए पानी दिया गया । उक्त रेस्क्यु किये गये नाबालिक बच्चे के पास पहने कपडो के अलावा कुछ भी नही है । उक्त रेस्क्यु किये गये बच्चो को सकुशल सही-सही हालत मे चाईल्ड हेल्प लाईन रेलवे गया को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किया गया।


--------------------------------------------


गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार।



दिनांक 31/03/2025 को  आरपीएफ गया के उ.नि. धीरेन्द्र कुमार साथ मे प्र.आ. वी.एन. शर्मा, प्र.आ. एस.के राय, आ. अमीत कुमार, आ. ए.के. सक्सेना, आ.शशीशेखर, आ. देवेन्द्र प्रसाद तथा जीआरपी गया के अधिकारी व स्टॉफ द्वारा  गाड़ियों को स्टेशन पर सुरक्षित पास कराने के क्रम में देखा गया की प्लेटफार्म संख्या एक के हावड़ा छोर PF-1 स्टेशन वर्तमान प्रवेश/निकास द्वार के पास से तीन व्यक्ति (01) नगीना पासवान, उम्र 25 वर्ष पिता-भगवान पासवान, (02) पवन पासवान, उम्र 24 वर्ष, पिता अर्जुन पासवान, एवं (3) विकाश कुमार,उम्र-18 वर्ष, पिता-रामरतन यादव, सभी का पता-मसौढ़ी थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा (बिहार) बताया तथा उनके पास के पीठु बैग को चेक किया गया तो उसमे कुल 05 अदद केन ड्रंक 11000 प्रीमियम वियर शराब, प्रत्येक की मात्रा 500 Ml एवं 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की प्रत्येक की मात्रा 750 Ml, 21 बोतल रेड लेबल स्कॉच  व्हिस्की प्रत्येक की मात्रा 750 Ml जिसमें सभी पर सेल फॉर हरियाणा अंकित पाया गया। कुल शराब की मात्रा 24.750 लीटर +  बीयर 2.50 लीटर=27.25 लीटर, पाया गया |  बरामद सभी शराब को मौके पर आरपीएफ जीआरपी गया द्वारा जप्त कर जीआरपी गया में कांड संख्या 82/25  दिनांक 31/03/2025 अंतर्गत धारा 30 (a) बिहार एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया। कुल विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 40,000/- रुपया है।



 --------------------------------------------


आपरेशन अमानत के तहत छूटा हुआ पीठु बैग में रखे सभी सामान के  साथ लौटाया गया।




दिनांक 31/03/2025 को SCNL DDU से प्राप्त रेल मदद शिकायत के अनुपालन में  शिकायतकर्ता मुन्ना कुमार मिश्रा, पिता-श्रीकांत मिश्रा पता धरमगात परासी, थाना-कारकट गुडारी, जिला रोहतास (बिहार)  का गाड़ी संख्या 12380 DN के कोच संख्या B-2 में सीट संख्या 54 पर LDH से SSM तक यात्रा के दौरान छुटा सामान अमेरिकन टूरिस्टर लिखा पिट्ठु बैग, एक जोड़ी स्लीपर पहनने के, इस्तेमाल कपड़े, लेडीज चूड़ी कांच का, खाने का सामान एवं एक छोटा हीरो कंपनी का ब्लैक एंड ग्रीन रंग का कीपैड मोबाइल तथा 02 मोबाइल चार्जर सही सलामत  उक्त ट्रेन से खोजबीन करके सुरक्षित सुपुर्द किया गया। उक्त सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹3000 हैं।  इस सहयोंग लिए शिकायतकर्ता ने रेलवे सुरक्षा बल गया का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post