ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चोरी छीनतई अपराधों, अवैध शराब मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान में विभिन्न रेल थानों से अवैध शराब की बरामदगी एवं अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी।




संपादक डॉo मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-आज दिनांक 31/3/2025 को रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अज्ञात घटनात्थत-रेलवे स्टेशन पर राजेन्द्रनगर प्लेट०नं०-02.03 पर मध्य लिफ्ट से पश्चिम। बरामद अवैध शराब-06.750 सी० विदेशी शराब अनुमानित राशि 6750/- रूपया लगभग

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० राजेन्द्रनगर कांड सं०-229/25 दिनांक-30/03/25 बारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (02) रेल थाना डेहरी गिरफ्तार अभियुक्त का नामः अयोध्या कुमार उम्र 18 वर्ष पि०-सुनील पासी, वार्ड नं0-04 बॉक, थाना-अकोढी गोला, जिला-रोहतास।घटनास्थल-रेलवे स्टेशन बेहरी के प्लेट०नं0-04.06 के मध्य वाटर मुथ के दक्षिण रेलवे पोल सं0-654/38 के पास।

बरामद अवैध शराब-

24.800 ली० देशी शराब (अनुमानित राशि 18,840/- रूपया लगभग) इस संबंध में रेल थाना डेहरी कांड सं0-13/25 दिनांक-30/03/25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रेल थाना बक्सर

मित्रत्वतार अभियुक्त का नाम रमेश चंदोला, पिता-स्वः पिताम्बर दत्त चंदोला, साथ-गुमढ़, थाना-थराली, जिला-चमौली। नशे के हालत में

घटनास्थल बस्तर रेलवे स्टेशन के प्लेटन०-02 पर गाड़ी सं०-12309 कुंभ एक्स० के कोच सं०-बी०-2 के

सीट नं०-34 से।

बरामद अवैध शराब- शून्य।

इस संबंध में रेल थाना बक्सर सनहा सं0-1418/25 दिनांक-31/03/25 धारा-37 (सी) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त-02

कुल बरामदगी-06.750 लीटर विदेशी शराब एवं 24.800 ली० देशी शराब अनुमानित राशि 28,500/- रूपया लगभग।

Post a Comment

Previous Post Next Post