ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से किया आग्रह आखिर क्या आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिंदू धर्म का सबसे महान पर्व रामनवमी जो सम्पूर्ण सनातनी का आस्था संस्कृति प्रकृति संस्कार का पर्व है। यह महान  पर्व पूरे देश ही नहीं बल्कि  विदेशों में भी उत्सव के रूप में मनाई जाती है । इस रीति-रिवाज के अनुसार आज हिंदुस्तान का संस्कार जीवित है ऐसे महान पर्व को प्रशासन और  न्यायालय अपने स्तर से डीजे नहीं बजाने जुलुस नहीं निकलने भीड़ नहीं लगने का निर्देश निकलने से सनातनी राम भक्तों में मायूसी है  रामनवमी और छठ पूजा सरहुल ईद पर्व सभी पर्व में शुद्धता सबसे जरूरी  है फिर भी जिला के सभी चौक चौराहे पर खुले आम बूचड़खाना और शराब संचालित हो रहा है जिससे व्रत रखने वाले व्रती श्रद्धालुओं को  उसी रास्ता से गुजरना पड़ता है जिससे श्रद्धालुओं की शुद्धता भंग होने की संभावना बनी रहती है डीजे बजा भजन कीर्तन आस्था संस्कृति का जुलुस आदि सनातन प्रेमियों के आस्था को भक्ति प्रेम सौहार्द को मजबूत बनाता हैं जबकि मांस मंदिरा बूचड़खाना  के सेवन से आपसी विद्वेष सामाजिक विद्वेष सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी  रहती है जिला प्रशासन से आग्रह है कि बजा की जगह मांस मंदिरा  बूचड़खाना इस महान पर्व में पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएं ताकि छठ व्रतियों एवं अन्य भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post