ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जवाहर नवोदय विद्यालय बच्चों के द्वारा बाल सासंद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।




विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट ।


एटीएच न्यूज़ 11:- हुसैनाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय 2 जपला पलामू लांगरकोट में विद्यायल के छात्रा छात्रों के द्वारा बाल सासंद कार्यक्रम किया गया आयोजना ।28मार्च 2025 दिन शनिवार के  बच्चों के द्वारा बाल सासंद कार्यक्रम का मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार सिंह यादव विद्यालय  प्रधानाध्यापक  अशर रूमी  कार्यक्रम का शुरुआत, दीप प्रज्वलित कर  , कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने बाल सासंद कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य  अतिथि  को शॉल  देकर स्वागत किया गया।रवि कुमार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश को कोड़िनेटर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष हुसैनाबाद के कृष्ण बैठा ,मंच का संचालन एवं प्रोग्राम मेज़रमेंट विद्यालय शिक्षिका  शालनी तिग्गा  ने किया,।इम्तियाज हुसैन  ,  विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय  हमने   ही लाया था हुसैनाबाद लाया गया है। ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चो को अच्छी क्षिक्षा मिल सके और आज़ अच्छी शिक्षा मिल भी रहा है। और आगे हमारी ओर से जों भी सहयोग होगा व , विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे । वहीं मंच की अध्यक्षता कर रही शिक्षिका शालनी तिग्गा विद्यालय के बाल सासंद अध्यक्ष जस्मीन आरा प्रधानमंत्री अभय ठाकुर  विद्यालय के विरोधी दल के नेता अभय ठाकुर , विदेश मंत्री सुजीत लकड़ा ,शिक्षा मंत्री  अभिजीत  पटेल ,सचिन कुमार , बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें  चालीस छात्र छात्राओं भाग लिया   विधायक संजय कुमार ने  छात्र छात्राओं के  बीच पुरस्कार वितरण किया गया। छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post