ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मैट्रिक टॉपर्स का तिलौथू में हुआ भव्य सम्मान।

 



तिलौथू (रोहतास) तिलौथू प्रखंड के विद्यार्थियों ने अपने शानदार परिणामों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। इस प्रखंड के 62 गांवों से आने वाले विद्यार्थियों में से 10 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपने विद्यालय, माता-पिता, गुरुओं और कोचिंग संस्थानों का नाम रोशन किया है। इनमें से एक प्रमुख विद्यार्थी लाइफ लाइन टीचिंग क्लासेस, न्यू एरिया तिलौथू के अमित मौर्य के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचे हैं। उनके इस प्रयास को देख सभी अभिभावकों और शिक्षकों ने गर्व महसूस किया। सम्मान समारोह का आयोजन तिलौथू में भव्य रूप से किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सत्यानंद कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “अपने जीवन के लक्ष्य को हमेशा उच्च रखें। थोड़ा कम भी हुआ तो आप अधिकारी बन सकते हैं और समाज के जिम्मेदार नागरिक भी।” जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश विश्वकर्मा ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और अच्छे व्यवहार के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी आवश्यक है, ताकि आप समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।” समारोह में सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, वर्तमान विद्यार्थियों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों का स्वागत फूलों की माला से किया, जिससे समारोह में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत की सराहना था, बल्कि आगामी पीढ़ी को भी प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post