ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नवगछिया अनुमंडल के इच्छुक अभ्यर्थियों को होम गार्ड बहाली आवेदन प्रक्रिया से वंचित करना गैर संवैधानिक है --अरुण यादव




संजय तिवारी


नवगछिया । राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर जिले में 666 होम गार्ड की नियुक्तियां बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 के तहत निकाली गई हैं, जो राज्य भर में कुल 15,000 पदों का हिस्सा हैं। यह भर्ती जब जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है तो भागलपुर जिला के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को होम गार्ड बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अधिकार है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल जो भागलपुर जिले का एक अनुमंडल है। फिर भी भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के इच्छुक अभ्यर्थियों को होम गार्ड बहाली आवेदन प्रक्रिया से वंचित करना पूरी तरह गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आंदोलन कर रहे छात्र-युवाओं का मांग जायज है। नीतीश-भाजपा सरकार को अविलंब आंदोलनकारियों के मांगों को गंभीरता से लेते उनके मांगों को पूरा करते हुए नवगछिया अनुमंडल के इच्छुक अभ्यर्थियों को होम गार्ड बहाली आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान करें। राजद प्रवक्ता ने कहा कि छात्र-युवा अपनी मांगों को लेकर मांग पूरी होने तक लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रखें। राजद का नैतिक समर्थन आंदोलन को जारी रहेगा।छात्र-नौजवानों के अधिकार को लेकर राजद छात्र-नौजवानों के साथ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post