संजय तिवारी।
सासाराम (रोहतास) शहर के महावीर स्थान स्थित प्रथम आई सी एस ई मान्यता प्राप्त राजेंद्र विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन छात्रों में काफी खुशी देखने को मिली। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिम नृत्य संगीत नाटक गीत आदि सम्मिलित थे। बच्चों ने विभिन्न परिधानों में अपना हुनर सबके सामने रखा। इस खास मौके पर विद्यालय में हुए एनुअल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन और प्रिंसिपल ने मिलकर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्थानों को प्राप्त करने के उपलक्ष में मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन गीता सिंह ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान किए हुए प्रतिभागियों को यहां सम्मानित किया गया जिससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बड़ी और उसमें और अच्छा करने की प्रेरणा उन्हें मिलती रही। उन्होंने बच्चों से कहा कि इसी प्रकार वह मन लगाकर और लगन से खेलकूद के प्रति अपने समर्पण को दिखाएं क्योंकि यह खेल ही उन्हें शारीरिक मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में जिन बच्चों को पुरस्कार प्राप्त नहीं हुए वह निराश ना हो और अगली बार वह और अच्छा प्रदर्शन करें और मिडिल प्राप्त करें। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी पूरे वर्ष लगन और मन से काम करने और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया जिनमें किरण तिवारी को बेस्ट करिकुलर एंड एक्टिविटीअवार्ड, मनीष कुमार को बेस्ट एग्जामिनेशन एंड स्पोर्ट्स अवॉर्ड, श्रीमती ज्योति पांडे को बेस्ट सपोर्टिंग जूनियर विंग एक्टिविटी अवार्ड, मिस आलोकित को बेस्ट जूनियर विंग एक्टिविटी कोऑर्डिनेशनअवार्ड, श्रीमती गीता सिंह को बेस्ट एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग फॉर किड्स अवार्ड, मिस अपराजिता को बेस्ट कल्चरल कोऑर्डिनेशन अवार्ड, श्रीमती सुषमा सहाय को बेस्ट एम्पलाई सिलेक्टेड के टॉप मैनेजमेंट अवार्ड, श्रीमती सुषमा सहाय को बेस्ट एम्पलाई बाई वोटिंग टीचर्स एंड स्टाफ अवार्ड, मिस अपराजिता को एम्पलाई ऑफ़ द ईयर अवार्ड, विमल किशोर को बेस्ट मैनेजिंग स्किल अवार्ड्, के पी राव को बेस्ट ऑल अराउंड कोऑर्डिनेशन अवार्ड, श्रीमती कंचन बाला को ईयरस ऑफ सर्विस एवार्ड , श्रीमती शोभा श्रीवास्तव को ईयरस आफ सर्विस एवार्ड, श्री नीरज कुमार को बेस्ट फाइनेंस कोऑर्डिनेशन अवार्ड, श्रीमती किरण तिवारी को बेस्ड अटेंडेंस अवार्ड, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव को बेस्ट सुपरविजन ओवर स्टूडेंट अवार्ड, मैसेज सरिता श्रीवास्तव को बेस्ट एक्सपीरियंस फॉर लाइब्रेरी अवार्ड , श्री सत्येंद्र कुमार को बेस्ड अटेंडेंस इन ऑल ओवर ड्राइवरस अवार्ड, श्री मंगल यादव को स्कूल वर्क एक्टिविटी अवार्ड , सहित अन्य सभी कर्मचारियों को विद्यालय मैनेजमेंट की ओर से विभिन्न पुरस्कार दिए गए , साथ ही उन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सफल आयोजन में बच्चों का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा इन बच्चों के नाम क्रमशः आहान सिन्हा,कल्याणी, हिमांशु शिवम विष्णु उत्कर्ष आयुष राय, अभी , बादल, अक्षत, आकाश शिबू चौबे, अनुप्रिया सोनाक्षी अंशिका, सुहानी, रजनी, अगाथा,, एंजेल रागिनी मनु अदिति कुमारी अदिति पांडेय खुशी फर्स्ट शुभांगी बिनावती आद्या खुशबू अंकित अदिति मुस्कान नंदिनी छाया सिम्मी सूर्य प्रताप राय आयुष राज कृष सौरव आशीर्वाद दिव्यांशु आयुष कुमार उज्जवल कुणाल आशीष निखिल कृष्णा अभी श्री अनामिका विधा वैष्णवी काव्य रम्य रोमा परी गुंजन खुशी आराध्या विवेक मयंक गुप्ता मयंक राज अथर्व कारण अनुराग अंकुश सुधांशु आदित्य सिंह रुद्र प्रताप अंकित सौरव प्रिया आर्य सोनम आरुषि अंकित माधवी नंदिनी मीनाक्षी सिम्मी सुरभि अनुष्का श्रेयसी श्रेया श्रेया गुप्ता आराध्या प्रियांशी आशीष प्रताप अंकुश फर्स्ट अनमोल आदर्श आर्य श्रेष्ठ अतुल शिवम आयुष आयुष थर्ड पियूष सेकंड सत्यवीर उत्कर्ष बिट्टू रोशन राखी भारती तृषा कुमारी मीरा श्रेया इशिता रिया काजल उज्जवल सच्चिदानंद सुधीर गौरव भारद्वाज अमन आयुष्मान सुंदरम आदित्य राज लक्ष्य अक्षत अभिजीत ओम कुमार दिव्या प्रकाश संदीप अमित आशीष सागर कुमार शशि मनीष पाल आकाश अनुराग ऋषभ पांडे अंश रोशनी वन्य अद्विका सिंह राठौड़ आरोही परी मनीषा श्रेया नव्या आंचल हर्षिता काजल ज्योति कुमारी गुनगुन अनुप्रिया मनीषा सोनल प्रिया परिधि संवि अंशिका अनुष्का अन्य आंचल सृष्टि अर्पिता रिया प्रज्ञा संवि पलक क्षमता श्रुति रव्या जानवी तन्वी एंजेल कुसुम अनुष्का हिमांशी माही पवन अश्कों पियूष सुजीत सैलाब आर्यन अंश कुमार गुप्ता आदित्य कुमार आदित्य कुमार सेकंड आयुष कुमार फर्स्ट आयुष कुमार सेकंड, अनुभव कुमार, दिव्या राज, काव्य राज सात्विक सिंह दिव्या कुमारी अद्विका अनु कृष कुमार अंजलि अयांश राज आयांश कुमार यश कुमार आदित्य मिश्रा सिट्टू मिश्रा कौशल मिश्रा आशीष राज सत्यार्थ कौशल सिद्धार्थ सांनिध्या, वैष्णवी सिंह अनन्या कुमारी आरोही समृद्धि यश कुमार संध्या शौर्य संवि रिया कुमारी वंदना मिश्रा आरोही कुमारी अद्विका सिंह दीक्षांत करण यादव आदर्श प्रताप यामिनी सैंडलिया आर्यन श्रीवास्तव आराध्या तिवारी अयांश सिंह एरा गौरव चतुर्वेदी अंशुमान वेदांश आराध्या सिंह साक्षी आयुष पाठक प्रिय काव्य अनीशा सेकंड अनुष्का माधुरी प्रियांशु नंदिनी प्रतिज्ञा वृत्ति अमृता साक्षी अदिति न्याय श्री सिमरन दिव्यांग का शिवम पांडेय आयुष कुमार अंशु कृषि सिंह प्रतीक ऋषभ आदित्य रंजन अरनव गुप्ता दीवान अनुराग आदर्श अमन अविरल अंकुर साहिल अन्य बेटी आराध्या पार्ट 3 वर्षा अंशिका लक्ष्मी हर्षिका आह्वान उमंग अंश आर्यन सूरज शशांक आशीष आशीष सेकंड शिवम हर्ष हिमांशु अमिताभ प्रियांशु संचित अंशु प्रिया आयुषी रिया शिखा अदिति गुप्ता खुशबू ज्योति खुशी अंजलि रिया ऋतुराज आकाश प्रिंस रोहित प्रियंका आंचल मोनाल अनन्या आदि बच्चों के प्रतिभागिता सराहनीय रही।
खेल के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा नर्सरी में फ्रूट रेस में दिव्या राज अनुभव कुमार अद्विका अनु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं इसी कक्षा के अल्फाबेट रेस में अंजली कुमारी काव्य राज अभिराज सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा में हुए काउंटिंग रेस में कृष कुमार सात्विक सिंह काशवी भट्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी में ही 50 मीटर रेस में दिव्या राज ,कृष्ण कुमार और सात्विक सिंह प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में हुए टॉफी रेस में यश कुमार सिद्धांत सिंह, रुद्र प्रताप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं इसी कक्षा की गर्ल्स अनन्या कुमारी दीपांशी यादव और आरोही ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया एलकेजी में ही हुए कलर रेस में गणेश कुमार आदित्य मिश्रा आशीष राज ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रज्ञा कुमारी समृद्धि सिंह अर्चिता गुप्ता ने भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकिया। कक्षा एलकेजी में हुए मठ रेस में ऋषभ सिंह सुमित सिंह आदित्य पांडे को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त हुआ। कहीं इसी कक्षा की अनन्या कुमारी संवि कुमारी दीपांशी यादव को भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इसी कक्षा में हुए रनिंग रेस में आदित्य मिश्रा सत्यार्थ कौशल सानिध्य सिंह को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं इस कैटेगरी की गर्ल्स में प्रज्ञा तिवारी अनन्या कुमारी समृद्धि सिंह को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही यूकेजी कक्षा में 50 मीटर रेस में बॉयज कैटिगरी में आदित्य यादव आयांश सिंह करण यादव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो गर्ल्स कैटेगरी में वंदना मिश्रा आरोही और प्रिया ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा में हुए गेम शब्द रेस में वॉइस कैटेगरी में भाव भाव भारद्वाज आर्यन कुमार और युवराज ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया और गर्ल्स कैटेगरी में अनीशा काव्य साक्षी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कक्ष में भी हुए फ्रूट ड्रेस में आरोही कुमारी रोशनी कुमारी अनिशा कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही बॉयज कैटिगरी में दीक्षांत कुमार आदर्श प्रताप श्रेयांश और साकेत ने प्रथम द्वितीय तृतीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी में हुए गेम सम रेस में यामिनी आराध्या तिवारी आराध्या सिंह भविभाव भारद्वाज सौरव कुमार अद्विक सिंह चौहान नेकराम शाह प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम के गेम फ्रॉग रेस में बॉयज कैटिगरी में अभियंश कुमार साहिल कुमार शिवम पांडेय ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में साक्षी दिव्या कुमारी और विद्या स्वरूप ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा में हुए गेमिंग रेस में प्रीतम कुमार शिवम पांडे प्रिंस कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में साक्षी प्रयास प्रियांशु कुमार अदिति कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गेम थ्रो बॉल में हुए बॉयज कैटिगरी में अविनाश कुमार शौर्य कुमार अंशु कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तुम्हारी गर्ल्स कैटेगरी में अंशिका सिंह प्रियांशु कुमारी नंदिनी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में हुए मठ रेस में अनुज कुमार अंशु कुमार प्रीतम कुमार ने बॉयज कैटिगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में साक्षी विद्या स्वरूप और अंशिका ने प्रथम द्वितीय एवं सुथार स्थान प्राप्त किया।यदि बात हम कक्षा दूसरी के करें थे थ्रोबॉल गेम में ओम जी उमंग कुमार और दिव्यांश तिवारी ने प्रथम द्वितीय तीर्थ स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में छाया कुमारी श्रेया सिंह और हर्ष जी का राज ने प्रथम दिए एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा में हुए रनिंग रेस में आयुष कुमार ओम जी आशीष कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं गर्ल्स कैटेगरी में मारिया अख्तर छाया कुमारी और माहिरा अख्तर ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा में हुए सोम रेस में मारिया अख्तर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया छाया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और परिधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा में हुए सम रेस में आयुष कुमार ओम जी और दिव्यांश निरा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकिया। कक्षा 3 में हुए थ्रो बॉल रेस में अनुज कुमार शिवम कुमार पीयूष कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया और गर्ल्स कैटेगरी में श्रेया गुप्ता प्रिया कुमारी अनन्या कुमारी सिंह ने प्रथम द्वितीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा में भी मैथ रेस में माधवी कुमारी श्रेया गुप्ता अंकिता कुमारी ने प्रथम विद्या स्थान प्राप्त कियातो बॉयज कैटिगरी में बिट्टू कुमार उत्कर्ष कुमार और अनुज कुमार ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया रनिंग रेस में सूरज कुमार अनुराग कुमार शिवम कुमार ने प्रथम द्वितीय अतिथि स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में अनु मिश्रा दीपांशी और आरोही ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में 50 मीटर रेस में बॉयज कैटिगरी में आदित्य राज आदित्य कुमार और अष्टम कुमार ने प्रथम द्वितीय तीर्थ स्थान प्राप्त किया तो वही गर्ल्स कैटेगरी में इशिता कुमारी काजल कुमारी और ज्योति कुमारी ने प्रथम दिए एवं प्रत्यय स्थानप्राप्त किया। इसी कक्षा में हुए स्पून रेस में पीहू कुमारी इशिता कुमारी रोशनी कुमारी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया और अर्थ थ्रो बॉल में बिट्टू कुमार प्रिंस कुमार रुपेश चौबे ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं गर्ल्स कैटेगरी में रोशनी कुमारी नव्या काजल कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ रेस में आदित्य कुमार आर्यन कुमार आयुष को मैं प्रथम द्वितीय तीर्थ स्थान प्राप्त किया।वही कक्षा 5 में हुए थ्रो बॉल में आदित्य आनंद कुमार करण राज सच्चिदानंद ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 100 मीटर रेस में करण राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उज्जवल राज्य द्वितीय स्थान प्राप्त किया सच्चिदानंद इतिहास स्थान प्राप्त किया गर्ल्स कैटेगरी में अनुष्का कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अन्य श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंजन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं इसका इसी कक्षा में हुए मैथ रेस में शिवानी कुमारी अंशिका कुमारी स्वामी प्रकाश ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर रेस में शिवानी सृष्टि संवि प्रकाश ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टंप हीटिंग में आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में हुए म्यूजिकल चेयर रेस में अनन्या मिश्रा निधि कुमारी रागिनी कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया थ्रो बॉल में हिमांशु मिश्रा अमित राज और हिमांशु सिंह ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी बैकग्राउंड रेस में जागृति कुमारी मानसी कुमारी रागिनी कुमारी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही बॉयज कैटिगरी में हिमांशु राज बदल कुमार और अक्षत कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा में हुए 100 मीटर रेस में रागिनी कुमारी सोनाक्षी कुमारी और माही कुमारी ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया वह बॉयज कैटिगरी में कृष राज प्रिंस कुमार ओम कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 एम रेस में खुशबू अंजलि राजलक्ष्मी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बॉयज कैटिगरी में आयुष राज रोहित कुमार यादव और उत्कर्ष ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया थ्रो बॉल प्रतियोगिता में अदिति गुप्ता सोनी कुमारी तनु कुमारी ने प्रथम द्वितीय तीर्थ स्थान प्राप्त किया मैं वॉइस कैटेगरी में प्रियांशु कुमार अमन कुमार वर्मा और आयुष राज ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय सचिव डायरेक्टर चेयरपर्सन प्रबंधक प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण वर्ष रानी योगदान रहा।
