ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुरैना चौराहे के सड़क पर दुकान लगाने के अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित।




महराजगंज-घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना में सड़क  पर दुकानदारों का अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस समस्या से स्थानीय निवासी और राहगीर दोनों ही परेशान हैं।पुरैना निचलौल मार्ग पर सड़क के मुख्य चौराहे से नई बाजार पुलिया तक दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर फैला रखा है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए समस्याएं बनी हुई  है।

स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस समस्या के बारे में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है। जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर गंदगी भी फैल रही है, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।

पिछले कुछ महीनों में, पुरैना बाजार में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं,शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है ।राहगीर अरविंद ने कहा, "यह बहुत ही खतरनाक है। दुकानदारों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है। जिससे हम लोगोको सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। इससे दुर्घटनाओं का आशंकाएं बढ़ गया है।स्थानीय अजय कुमार ने कहा, दुकानदार फुटपाथ पर अपना सामान फैलाकर रखते हैं। इससे हम लोगो को चलने में बहुत परेशानी होती है।पुरैना बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण हो रही समस्याओं के बारे में प्रशासन को कई बार सूचित किया गया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ,स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और फुटपाथ को पैदल चलने वालों के लिए खाली कराया जा सके।यह समस्या न केवल पुरैना बाजार की है, बल्कि यह समस्या घुघली थाना क्षेत्र के कई अन्य बाजारों में भी देखी जा रही है। प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को सुरक्षित रूप से चलने के लिए जगह मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

              प्रभारी महराजगंज 

                 कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post