मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 13/04/2025 को विराट ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक पटना के अनीसाबाद स्थित बालाजी रिसाॅर्ट में हुई। परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुरेश कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में प्रबुध लोग भाग लिये ।इस दौरान सभी लोगों से परिचय करते हुए संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। केंद्रीय अध्यक्ष एस के भारद्वाज , उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष सह प्रचार प्रमुख पंकज पाठक द्वारा बताया गया कि परिषद द्वारा यूपीएससी सुपर 40 की तैयारी शुरू कराई गई है। पिछले वर्ष चयनित कर जिन बच्चों को तैयारी कराया जा रहा था ,उनमें से तीन बच्चों ने बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल किया है। इस वर्ष पुणः समाज के 40 बच्चों का चयन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए संगठन द्वारा अधिकारियों के देखरेख में जल्दी परीक्षा आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पटना में परशुराम भवन बनाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि संगठन से जुड़े सभी तरह के कार्य उक्त भवन से ही किया जायेगा ।परशुराम भवन बनने के बाद बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था भी उक्त भवन में ही की जाएगी।
कोषाध्यक्ष पंकज पाठक द्वारा संगठन के कार्य उदश्य पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। यह बताया गया कि यूपीएससी एवं बीपीएससी के अलावा भविष्य में अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी संगठन के माध्यम से कराई जाएगी। इस क्रम में औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड के नरहर अंबा गांव के मृतक दंपति के अबोध बालक को आर्थिक सहयोग पहुंचाने तथा उनके पालन पोषण के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया। विराट ब्राह्मण एकता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष एस के भारद्वाज ने बताया कि संगठन द्वारा 65000 हजार रुपए का चेक उन्हें प्रदान किया गया है।
बैठक में शामिल कई अन्य अधिकारियों ने भी अपना-अपना सुझाव दिया। परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष एस के भारद्वाज द्वारा बताया गया कि सभी सुझावों पर विचार करते हुए अमल करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में पुलिस, प्रशासन एवं अलग-अलग कई विभाग के वरीय अधिकारी, न्यायिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस मौके पर औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी जिला सचिव अधिवक्ता योगेश मिश्रा कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार पाठक उर्फ अंशु पाठक, गया जिलाध्यक्ष शालिग्राम दबे, गया के प्रचार प्रमुख अनुराग क्षितिज, मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष रंजन पांडेय एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।