ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुरुद्वारा चाचा फग्गू मल में मना बैसाखी, सजा कीर्तन दरबार।



सासाराम:-शहर के गुरूद्वारा चाचा फग्गुमल में बैसाखी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान कीर्तन दरबार व लंगर का आयोजन हुआ. जिसमें देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु व रागी जत्थाओं ने अपनी हाजीरी लगायी. इसकी जानकारी सर्वजीत खालसा ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वर्णिम युग के प्रारंभ हुई. श्री अकाल तख्त की मर्यादा में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर द्वारा बिहार सिख मिशन की स्थापना हुई. मिशन के सफल संचालन के लिए पंथ के सर्वज्ञ ज्ञानी सर्वजीत सिंह को बतौर मिशन इंचार्ज की कमान देकर पंजाब -बिहार के रिश्तों की आगाज सासाराम में हुआ. सिख मिशन की स्थापना की औपचारिक ऐलान धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी  साहब सुखबीर सिंह ने किया. संबोधन में कहा कि बिहार सिख मिशन का मुख्य केंद्र सासाराम होगा. जहां से पूरे बिहार झारखंड में सिक्ख प्रचार प्रसार एवं जगत गुरु नानक पातशाही जी की अनमोल शिरोमणि मंत्र कृत करो नाम जपो एवं बड़ छक  के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने की भी बड़े स्तर पर सेवा की जाएगी. समाज के हर वर्ग को जिस तरह जगतगुरु गुरु नानक पातिशाही ने सजा कर अपने आने वाली पीढ़ी को दिया.  जिसे सृष्टि के चादर गुरु तेग बहादुर जी महाराज सासाराम आकर 21 दिनों तक रुक कर इस मिशन को जहां और प्रगाढ़ करते हुए आम जन मानस के जरूरत को बताया.

Post a Comment

Previous Post Next Post