गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में रामनवमी पर्व को लेकर कांडी पुलिस ने शनिवार को कांडी में फ्लैगमार्च निकाली।अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से शुरू होकर ब्लॉक,बाजार होते बिजली ग्रिड तक गईं उसके बाद वापस थाना तक आकर समाप्त हो गयी।थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोग रामनवमी का पर्व शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं कांडी की पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
पुलिस की असामाजिक और शरारती तत्यो पर कड़ी नजर है।जो भी व्यक्ति शांति भंग करेगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों व ,बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरा से पुलिस की टीम निगरानी करेगी अगर कोई भी व्यक्ति गलती करते हुए पकड़ा गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीड़भाड़ जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी।फ्लैग मार्च में एसआई जुली टुड्डू, एएसआई विनय मांझी, एएसआई आशीर्वाद महतो, एएसआई,वीरेंद्र पासवान, , एएसआई रविशंकर मिश्रा, एएसआई, रघुवंश महतो,निरंजन पासवान के अलावे कई पुलिस जवान शामिल थे।
