महराजगंज-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या730 पर पिपराबाबू ,रमपुरवा में रहमान आरा मिल के निकट शनिवार की शाम 6:17 बजे महराजगंज से शिकारपुर की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार हीरो होंडा एच एफ डीलक्स बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे फुटपाथ पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से घुस गई।
इस घटना में बाइक सवार भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर शिवाला गांव निवासी भारतीय डाक विभाग का कर्मचारी महेश प्रसाद पुत्र रामजी ,उम्र 57 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय दुकानदारों व सदर कोतवाली पुलिस की मदद से घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है ।समाचार लिखे जाने तक स्वजन अस्पताल में मौजूद हैं और इलाज जारी है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।
Tags
दुर्घटना

