ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बारीगांव में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर वसूली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप-जाने क्यों ?

 



महराजगंज-शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे परतावल विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत बारीगांव में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीणों ने वसूली का आरोप लगाकर आज हंगामा कर दिया इस दौरान ग्रामीणों और मीटर लगा रहे कर्मियों से कहासुनी भी हुई मिली जानकारी के अनुसार परतावल विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत बारीगांव के टोला भरदेउरा और पकड़ीहवा में इस समय स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है आज भी विद्युत विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगा रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ₹200 लेने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया ग्रामीणों का आरोप है किया स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर हम लोगों से ₹200 लिया जा रहा है  हमने ₹200 का रसीद मांगा तो कर्मचारी रसीद देने से कतरा रहे और भाग निकले।

          प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post