सासाराम-भारतीय जानता युवा मोर्चा रोहतास के तत्वाधान में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया नेशल्ड हेराल्ड की २००० करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में । पुतला दहन किया गया युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अध्यक्षता में हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पटेल एवं पूर्व विधायक जवाहर प्रशाद ।
जिला अध्यक्ष संतोष पटेल धर्मशाला ने कहा कि कांग्रेस का चल चरित्र शुरू से ही ख़राब रहा है जो देश की संपति का नुक़सान कर अपना हित साधने में लगी रहती है । पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि जनता इस कुकर्म की सजा कांग्रेस को चुनाव में दिखाएग कांग्रेस देश को हमेशा से लूटने का काम किया जिसका उदाहरण नेशनल हेराल्ड केस है ।कार्यकम में बड़ी संख्या में युवा मोर्चे के कार्यकर्ता कांग्रेस हाय हाय और राहुल गांधी चोर है के नारे लगा रहे थे । युवा मोर्चा ने पूरी ताक़त से राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी का विरोध किया ।
