ATH NEWS11 जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर/बिहार:-आज दिनांक 08-04-2025 दिन मंगलवार को चोरों ने जिला प्रशासन के एक वरीय अधिकारी की गाड़ी को चुरा लिया है। बता दें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 के समीप चुरामनपुर गांव के रहनेवाले चालक विनीत कुमार के दरवाजे से स्कॉर्पियो चोरी होने की घटना सामने आयी है।
उक्त वाहन पर जिला भु अर्जन पदाधिकारी का बोर्ड लगा हुआ है जो जिला भू अर्जन कार्यालय बक्सर में किराये पर लगी हुई थी और हर रोज रात को चालक अपने घर ले जाकर अपने दरवाजे पर खड़ा कर देता था।
इस सम्बन्ध में चालक विनीत कुमार ने औद्योगिक थाना में आवेदन देकर चोरी गई स्कॉर्पियो की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। विनीत ने बताया कि प्रतिदिन कि भाति सोमवार को रात्रि मे स्कॉर्पियो अपने चुरामनपुर स्थित आवास पर ही खड़ा किया था।
वहाँ गाड़ी खडी करने के बाद रात्री ग्यारह बजे वह सोने चले गये। वही अहले सुबह करीब छः बजे घर के बाहर गाड़ी नहीं दिखा तो घर के अगल बगल बहुत ही खोजबीन की । फिर भी गाड़ी का कही पता नहीं चलने पर वाहन मालिक सोनू सिंह को सूचित किया और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भी सुचना दी । साथ ही आज्ञात चोरों के खिलाफ औद्योगिक थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया।
