ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है नरेंद्र मोदी :-ललन पासवान।





नौहट्टा। स्थानीय सभागार भवन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह के अध्यक्षता में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व शयामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण हुआ इसके बाद बन्दे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया पूर्व विधायक ललन पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ग से सक्रिय सदस्य को बनाना है भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जिसमे सभी जाति वर्ग मिलकर कार्य कर रहे है विधायक ने कहा कि पार्टि कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को बताएंगे जो लोग लाभ से बंचित है उनका फॉर्म भरवाया जाएगा भारतीय जनता पार्टि विश्व की सबसे बड़ी पार्टि है यहाँ किसी को भी काम करने का मौका मिल सकता है पंडुका पुल पर कहा कि इसके लिए राज्य से लेकर केंद्र तक पहुचे है जल्द ही काम शुरू होगा चेनारी का विधायक रहते हुए ग्यारह पावर सबसेटशन का निर्माण करवाया है दर्जनों पुल पुलिया सड़क बना है देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ततपर है ग्यारह सालो में अभूतपूर्व कार्य हुआ है और आगे भी जारी रहेगा नरेंद्र मोदी जिस राज्य में जाते है कुछ न कुछ बड़ी सौगात देते है वही जिलाध्यक्ष सन्तोष पटेल ने पार्टि मजबूती बिस्तार के लिए कार्यकर्ताओ को बताया कार्यक्रम में पहुचे सम्मानित लोगो को फूलमाला अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रभारी विवेक सिंह जिला प्रवक्ता श्रीराम सिंह मंत्री प्रतिनिधि भानु प्रताप मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान महामंत्री हरिशंकर मिश्रा संजय गुप्ता उपाध्यक्ष ऋषिकांत दुबे उर्फ गुड्डू दुबे बबलू पांडेय श्याम सुंदर पासवान रामप्रवेश चन्द्रवँशी अरुण चौबे कुलदीप चौधरी लालबन्दे तिवारी बबलू पाठक नंदमोहन साह हरेंद्र सिंह अरविंद मिश्रा विशाल सिंह यसवंत गुप्ता चाँद चौबे  मनु पासवान रोहित चन्द्रवँशी अनुपम कुमार राकेश चौबे  आदि थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post