ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आतंकी हमले में मृतकों को अकस ने दी श्रद्धांजलि.



संजय तिवारी


डेहरी ऑन सोन (रोहतास) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों 9 के लिए अभिनव कला संगम द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में पाली रोड स्थित रघुकुल निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा। साथ ही ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति और घायलों को जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना की। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा के संबोधन में वक्ताओं ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम अमरनाथ यात्र का पहला पड़ाव है। कुछ ही दिनों में यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा से पहले जेहादियों ने यात्रा को लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है, इस बार पहले से भी अधिक यात्री अमरनाथ की यात्रा के लिए जायेंगे और आतंकियों के इरादों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। श्रद्धांजलि सभा को अन्य लोगों के अलावा जन सुराज नेता समीर कुमार, भीआईपी प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू चौधरी, विमल सिंह, कलेन्द्र प्रताप वर्मा, अकस संरक्षक सीमल सिंह, सचिव विनय मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष ओमजी यादव, संगठन सचिव रवि तिवारी, संतोष राय समृद्धि, मनोज गुप्ता, कुंदन यादव समेत अन्य ने संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post