ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया रेल्वे स्टेशन से ऑपरेशन-नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिक बच्चे का रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन को किया गया सुपुर्द ।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक-24/04/25 को scnl ddu से प्राप्त रेल मदद सूचना के अनुपालन में उक्त गाड़ी गया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 आगमन पर मै सउनि मु.खुर्शीद खां साथ उ.नि.राजेंद्र प्रसाद आरपीएफ पोस्ट गया के द्वारा कोच नंबर S-7 बर्थ नंबर 54 को अटेंड किया गया तो।शिकायतकर्ता मुखतेश कुमार पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी ओबरा सोनभद्र थाना ओबरा ज़िला सोनभद्र(उत्तर प्रदेश) के द्वारा एक नाबालिक बच्चे को लेकर बैठे थे। पूछ ताछ करने पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि यह बच्चा जहानाबाद से चढ़ा है। जो कुछ भी पूछने पर नहीं बोल रहा है।शिकायतकर्ता से उस बच्चे को लिया गया एवम आरपीएफ पोस्ट गया पर लाया गया। उक्त बच्चे का उम्र लगभग 10 वर्ष होगा। उक्त बच्चे को आरपीएफ पोस्ट गया पर लाकर कई बार मां, बाप का नाम पूछा गया लेकिन कुछ नहीं बोल रहा था। रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन को फोन किया गया तो चाइल्ड हेल्प लाइन से मकसूद आलम केस वर्कर मोबाईल नंबर 9899644269 ID/No.RCHL-06/33 गया पोस्ट पर आए। जिनके द्वारा बालक का पूर्ण सत्यापन किया गया। सही पाए जाने के उपरांत आरपीएफ पोस्ट गया के सउनि मु. खुर्शीद खां द्वारा आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतू उक्त नाबालिक बच्चे को उन्हें सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post