संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 24/4/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था विधि-व्यवस्था शाति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराधकर्मियों के धर पकड़ हेतु लगातार विशेष छापामारी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24/04/2025 को सिविल लाईन थाना के द्वारा दिग्धी तालाब के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी दो मोटरसाईकिल सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से चारों व्यक्तियों को दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्तियों का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पत्ता 01. निशांत तिवारी, 02. दीपक तिवारी, दोनों प० स्व० मुगल तिवारी, सा० सोगराहा, थाना फुलवरिया, जिला बेगुसराय, 03. संजय पांडे, पि० भोला पांडे, सा० कला दिग्धी, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली, 04. सुजीत तिवारी, पि० स्व० रामप्रवेश तिवारी, सा० लालगंज, थना लालगंज, जिला वैशाली बताया। पकड़ाए सभी व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो 01. निशांत तिवारी के पास 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल का कागज 02. दीपक तिवारी के पास से 01 मोटरसाईकिल का कागज 03. संजय पाण्डेय के पास से 01 पिलाश, 02 पेचकश, 01 छेनी, 03 चाभी, एवं 01 मोबाईल 04. सुजीत तिवारी के पास से 03 चाभी एवं 01 कीपैड मोबाईल बरामद किया गया। साथी ही 02 मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया।पकड़ाए अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि ये लोग तिवारी गैंग के लिए काम करते है तथा पिछले कुछ दिनों से गया में रहकर रेकी कर रहे थे, जिसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम देना था। इससे पहले हमलोगों के द्वारा नवादा जिलान्तर्गत कई जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।इस संबंध में सिविल लाईन थाना कांड संख्या-165/25, दिनांक-24/04/2025,
धारा-313/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पकड़ाए सभी अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।चोरी की घटना को कारित होने से पूर्व ही, इन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
