सासाराम- एक गर्भवती युवती की हाई प्रोफाइल हत्या मामले में रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर गठित टीम को सफलता हाथ लगी है।बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में नर्तकी की हुई हत्या मामले में प्रेमी सहीत दो शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रामनगर श्मसान घाट पुल के पास की बताई जाती है।सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव के मौजूदगी में की गई छापामारी में नोखा थाना पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि नटवार थाना इलाके के रहने वाली गर्भवती सपना उर्फ शेरा की हत्या कर शव को फेंकने के मामले में उसके एक प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को नोखा थाना क्षेत्र में अज्ञात युवती की शव बरामद की गई थी। काफी मशक्कत के साथ शव की शिनाख्त नटवार थाना इलाके के सपना उर्फ शेरा के रूप में किया गया।उक्त मामले में तकनीकी जांच के साथ गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो सफलता हाथ लगी।एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने खुलासा करते हुए बताया कि नटवार के रहने वाली मृतीका सपना उर्फ शेरा नृत्य टीम से जुड़ी हुई थी।मृतीका सपना उर्फ शेरा की नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के कामेश्वर सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू से प्रेम प्रसंग था।इसी बीच सपना उर्फ शेरा की किसी अन्य एक युवक से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी पहले प्रेमी को होने पर नागवार गुजरा। जहां पहले प्रेमी अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू ने अपने प्रेमिका को अपने मुर्गी फार्म पर बुलाकर रात में साथ में खाना खाया तथा अपने साथी शत्रुधन कुमार के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया।युवती की हत्या कर के मोबाइल क्षतीग्रस्त कर के अखिलेश सिंह ने अपने बोलेरो गाड़ी से शव को नोखा थाना क्षेत्र में फेंक दिया।22 अप्रैल की युवती की हुई हाई प्रोफाइल हत्या होने पर पुलिस ने 23 अप्रैल को शव की बरामद के साथ ही शिनाख्त कराया।जहां गठीत टीम ने ने छापामारी की तो सफलता हाथ लगी है।अज्ञात युवती की शव 23 अप्रैल को नोखा क्षेत्र में मिलने से सनसनी मची हुई थी जहां रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर जांच की गई तो पुलिस को प्रेम प्रसंग में की गई हाई प्रोफाइल इस हत्या मामले में सफलता मिली।
Tags
#CRIME
