ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सार्वजनिक पोखरी में अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा करने पर प्रशासन ने लगाई रोक.




महराजगंज -जनपद के श्यामदेउरवां गांव में सार्वजनिक पोखरी में अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिसको लेकर शनिवार को प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर उसे विफल कर दिया। मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया।

मालूम हो कि शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीण सुभाष यादव ने बताया कि ग्राम सभा में स्थित आराजी नंबर 514 जो राजस्व अभिलेख में पोखरी दर्ज है जिसपर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिट्टी डलवाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी डाला जा रहा था जिसे पुलिस ने तुरंत रोक दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्राम सभा की जमीन और जल स्रोतों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण गैरकानूनी है। राजस्व टीम द्वारा सिमांकन कराया जाएगा। पोखरी पर कब्जा पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस की इस कार्रवाई पर गांव के लोगों ने खुशी व्यक्त किया और कहा कि अगर समय पर कार्रवाई न होती, तो पोखरी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता था। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि पोखरी की सीमा का पक्का सीमांकन करवा कर उसके चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में कोई फिर से इस तरह की हरकत न कर सके। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया कि जल स्रोतों और ग्राम समाज की संपत्तियों की रक्षा के लिए अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

              प्रभारी महराजगंज 

                कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post