ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्राम प्रधान पर पोखरी की मिट्टी जेसीबी द्वारा बेचने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.




महाराजगंज -जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा बनकटिया में सार्वजनिक पोखरी से मिट्टी निकालने को लेकर ग्राम प्रधान अब विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।  ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि उन्होंने पोखरी की कीमती मिट्टी को निजी स्वार्थ के लिए बेच दिया है, जिससे ग्राम पंचायत की संपत्ति का नुक़सान हो रहा है।

इस मामले में गांव के अमरीश, उमेश, संगम, लवकुश, महिपाल, दिनेश तिवारी आदि ने बताया कि बिना किसी आदेश के दो दिनों से ग्राम सभा की पोखरी की खुदाई कर मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली से दुसरे गांव में बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि यह मिट्टी बेचकर ग्राम प्रधान ने व्यक्तिगत लाभ कमाया।

ग्राम सभा सदस्य उमेश ने बताया कि पोखरी गांव की संपत्ति है। इसका उपयोग जल संरक्षण और पशुओं की जरूरतों के लिए होता है। ग्राम प्रधान ने बिना किसी सूचना के खुदाई करवाई और मिट्टी बेच डाली, यह सरासर भ्रष्टाचार है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का उग्र रूप देख मौका पाते ही लोडर मशीन व ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन माफिया फरार हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया परंतु खनन माफिया नहीं रूके। ग्रामीणों का कहना है कि अभी पिछले साल ही उक्त पोखरी पर मनरेगा योजना के तहत सुंदरीकरण कार्य कराया गया था। जिसके एवज में लगभग चार लाख रुपए का भुगतान भी हुआ है।

                प्रभारी महराजगंज,

                     कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post