सासाराम (रोहतास) प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में विद्यालय के प्रबंधक इं॰ संजय त्रिपाठी ने पीपीएल क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे।रोमांचक मुक़ाबले में येलो हाउस टीम ने रेड हाउस टीम को पराजित कर पीपीएल ट्रॉफी को जीत लिया।
विजेता टीम: येलो हाउस
मेन ऑफ़ द मैच: ऋषभ सिंह (येलो हाउस)
मैन ऑफ़ द सीरीज: यश कुमार (रेड हाउस)
बेस्ट फ़ील्डर: संजीव कुमार ( रेड हाउस )
बेस्ट बॉलर: सन्नी कुमार ( येलो हाउस )
बेस्ट बैट्समैन: यश कुमार ( रेड हाउस )
उपविजेता टीम: रेड हाउस
विद्यालय के प्रबंधक महोदय इं॰ संजय त्रिपाठी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "खेलों में भाग लेना और जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण है खेल भावना और टीम वर्क।"
खेल शिक्षक नीरज पांडेय ने मैच के आयोजन और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधन ने उनके प्रयासों की सराहना की। मैच के दौरान कमेंटेटर के रूप में विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने मैच का रोमांचक विवरण प्रस्तुत किया। अंपायर के भूमिका में प्रभात पांडेय और नीरज पांडेय ने मैच के नियमों का पालन सुनिश्चित किया।अंकित सिंह ने मैच स्कोरर की भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकगण ने विजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पीपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
