सासाराम रोहतास -नेशनल हाईवे पर शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू टोल प्लाजा के समीप बस और ट्रक के टक्कर में बस सवार महिला पुरुष बच्चे समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे शिवसागर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया।जहां चिकित्सकों ने सभी के इलाज के बाद आराम करने की सलाह दी।
फिलहाल सभी पीड़ित खतरे से बाहर बताए जाते हैं।बताया जाता हैं कि सासाराम से कैमूर अधौरा के लिए लोग बस पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान नेशनल हाईवे पर शिवसागर थाना अंतर्गत नया टोल प्लाजा के समीप ट्रक से बस की टक्कर हो गई। हादसा में महिला बच्चे पुरूष समेत दर्जन भर चोटिल हुए सभी लोग कैमूर जिला के अधौरा के बताए जाते थे कि हैं, जो रोहतास में अपने रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शरीक होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी उक्त घटना घटी।
घायलों में -
वीडियो साहब की 40 वर्षीय पत्नी कृष्णावती देवी ,
लोरिक यादव के 30 वर्षीय पत्नी फूलन देवी,
लोरिक यादव के 10 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी,
लोरिक यादव के 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,
विजय सिंह यादव के 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी, भगवान सिंह के 29 वर्षीय पत्नी सुमन देवी आदि का कहना इलाज कराया गया,जहां सभी चोटिल को चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है। घटना के बाद पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
पीड़ित परिजन ने बताया कि सासाराम नेशनल हाईवे पर आगे से जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया जिससे पीछे से बस से टक्कर हो गई.

