ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नकाब लगाकर चोरी करने वाले दो आरोपी आभूषणों समेत भये गिरफ्तार।




महराजगंज-थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में नकाब लगाकर घर में चोरी की गई घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को चोरी गए आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करौता उर्फ नेबुईया निवासी गीता देवी पत्नी जितेलाल के घर 22 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने नकब काटकर प्रवेश किया और कीमती आभूषण चुरा लिए थे। घटना के संबंध में थाना घुघली पर मु.अ.सं. 150/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई थी।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 28 अप्रैल को ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के समीप स्थित बागीचे से दो आरोपियों — सुखारी पुत्र लालचन्द्र (60 वर्ष) और जितेन्द्र पुत्र सुखारी (20 वर्ष), निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया — को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए आभूषण, जिनमें सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, एक पीस बिछिया, दो जोड़ी झाला बिछिया, एक अदद झुमका तथा पीली धातु का एक मंगलसूत्र व एक लॉकेट बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से सुखारी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोल्हुई, महराजगंज में मु.अ.सं. 217/2020 धारा 380, 457, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।

नाम व पता अभियुक्त -

 सुखारी पुत्र लालचन्द्र निवासी भिस्वा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया उम्र करीब 60 वर्ष जितेन्द्र पुत्र सुखारी निवासी भिसवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष। गिरफ्तारी का दिनांक व समय

 दिनांक 28.04.2025 समय 16.20 बजे।

 गिरफ्तारी का स्थान-ग्राम धरमौली टोला डुमरी के पोखरे के बगल में स्थित बागीचा बरामदगी का विवरण- चोरी गये आभूषण सफेद धातु की 01 जोडी पायल, 01 पीस बिछिया, 02 जोडी झाला विछिया, 01 अदद झुमका व पीली धातु की 01 अदद मंगलसुत्र, व 01 अदद लाकेट पीली धातु।

 आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 217/2020 धारा 380/457/411 IPC थाना कोल्हुई महराजगंज।मु0अ0सं0 150/2025 धारा 305,331(4),317(2) BNS थाना घुघली महराजगंज गिरफ्तार करने वाली टीम- में SO कुँवर गौरव सिंह थाना घुघली, उ0नि0 संतोष कुमार,हे0का0 रफीक अहमद, हे0का0 हरेराम सिंह, हे0का0 मृत्युन्जय राय, का0 आशुतोष राय, का0 धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।

     प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post