ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बीसीसीआई और खेल मंत्रालय को बिहार की तरफ ध्यान देने की जरूरत है: आकाश उर्फ एपी...




 मानपुर / गया (बिहार) 25 अप्रैल 2025 : -भूतपूर्व खिलाड़ी प्रदेश युवा नेता एस पूर्व युवा जिलाध्यक्ष महिला विकास मंच आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी ने भारत सरकार खेल मंत्रालय और बीसीसीआई से अपील की है बिहार के खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाये! हमारे राज्य बिहार के खिलाड़ियों के पास प्रतिभा की कमी नहीं है पर वह विशेष सुविधा ना मिलाने के कारण मजबूरी में दूसरे राज्य से खेलने को मजबूर है! बिहार के अनेक जिलों में कई ऐसे खिलाड़ी है जो की जो भारत और राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है!


मौजुदा समय में  बिहार के भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ,तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं! भारत सरकार खेल मंत्रालय को इन बिन्दुओं पर ध्यान देने की जरूरत है खिलाड़ियों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं को उपलब्ध करवाणे की जरूरत है! बता दे की आकाश प्रियदर्शी बिहार राज्य की तरफ से ओपन खेल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीत चुके हैं और वह एक राज्यस्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं ! अपनी मेहनत से कई पदक हासिल कर चुके हैं!

Post a Comment

Previous Post Next Post