ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दुर्गापूजा–विजयदशमी पर यातायात में हुआ बड़ा बदलाव, महराजगंज में भारी वाहनों का डायवर्जन तय .




महराजगंज:- दुर्गापूजा एवं विजयदशमी पर्व पर नगर क्षेत्र में भीड़भाड़ और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद महराजगंज ने 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर 2025 को बड़े वाहनों का डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था दोनों दिनों दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

अधिकारियों के अनुसार यह कदम जनहित में उठाया गया है ताकि त्योहार के अवसर पर नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या न उत्पन्न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार होगी :

सिसवा–घुघुली की ओर से आने वाले भारी वाहन जो फरेन्दा जाना चाहते हैं, उन्हें शिकारपुर–परतावल–पनियरा–कैम्पियरगंज होते हुए भेजा जाएगा।निचलौल की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें फरेन्दा या गोरखपुर रोड की ओर जाना है, वे सिंदुरिया–शिकारपुर–परतावल मार्ग से होकर जाएंगे।

चौक रोड से आने वाले वाहन फरेन्दा–गोरखपुर रोड की ओर जाने के लिए झंझनपुर–सिंदुरिया–शिकारपुर–परतावल होकर डायवर्ट किए जाएंगे।

फरेन्दा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना है, वे कैम्पियरगंज–पनियरा–परतावल–शिकारपुर–सिंदुरिया मार्ग से होकर जाएंगे।

गोरखपुर एवं परतावल बाजार की ओर आने वाले भारी वाहन को शिकारपुर से ही रोक दिया जाएगा।

पनियरा रोड से आने वाले भारी वाहन को पकड़ी से फरेन्दा की ओर तथा फरेन्दा से आने वाले भारी वाहन को पकड़ी से पनियरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 प्रशासन ने अपील की है कि वाहन चालक एवं आम नागरिक निर्धारित यातायात नियमों का पालन करें ताकि त्योहार का उल्लास और सुरक्षा दोनों बरकरार रहे।

       प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post