थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। चिलवनिया गांव निवासी कमलेश राजभर की पत्नी शिखा देवी 25 सितंबर से लापता हैं। उनके पति ने कलवारी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
कमलेश राजभर ने 27 सितंबर, 2025 को पुलिस को बताया कि शिखा देवी 25 सितंबर को दिन में घर से कहीं चली गई थीं और तब से उनका कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर शिखा देवी की तलाश शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनकी तलाश की जा रही है।
आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को शिखा देवी के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल इसकी सूचना दें।
जानकारी देने के लिए चौकी प्रभारी, गायघाट से संपर्क किया जा सकता है।
