ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

धर्म जागरण समन्वय के शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।आज दिनांक 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार को धर्म जागरण समन्वय कि ओर से औरंगाबाद जिले के अंबा खंड में जगदीशपुर पंचायत के रसलपुर गांव में देवी मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें धर्म जागरण समन्वय के मुख्य अतिथि विनोद कुमार , जिला प्रमुख अजीत कुमार सिंह पहुंचे थे।


धर्म जागरण समन्वय अंबा खंड के संयोजक अजय पाण्डेय ,पासी परियोजना जिला प्रमुख लालमोहन चौधरी , भाजपा विस्तारक विवेक कुमार सिंह ,धर्म जागरण समन्वय खण्ड संयोजिका ममता कुमारी, उपस्थित रहे।साथ ही गांव के मुख्य शिवनाथ पांडे , अंबुज पाण्डेय , राजेंद्र , वार्ड सदस्य राहुल एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। वहां के संयोजक लव कुमार सिन्हा के माध्यम कार्यक्रम  संपर्क कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post