ATH NEWS 11:- आज दिनांक- 30.09.2025 को समय करीब 07:32 बजे गाड़ी संख्या 53212 (सासाराम पटना सवारी गाड़ी) के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर नोखा को सूचित किया कि नोखा स्टेशन के पास एक महिला अचानक गाड़ी के सामने आ गई जिसके कारण उक्त महिला की मृत्यु हो गई है। जिसका शरीर दोनों रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ़ विक्रमगंज से अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और इसके संबंध में स्थानीय थाना/नोखा को सूचित किया गया। तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए नोखा स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने घटनास्थल पर पहुंचा तदोपरांत पाया गया कि किमी. सं०-79/29 के पास एक महिला जिसका उम्र लगभग 60 वर्ष का डेड बॉडी दोनों रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा है। सूचना पर स्थानीय थान/नोखा घटनास्थल पर पहुंचे। बाद स्थानीय थाना द्वारा उपस्थित चौकीदारों एवं अन्य माध्यमों से छान-बिन किया गया परन्तु उक्त मृतका की पहचान संभव नहीं हो सका। बाद स्थानीय थाना मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चले गए।
