थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ लालगंज। महर्षि उद्दालक मुनि के तपो भूमि मनवर कुआनो संगम तट पर चल रहे मेले के दूसरे दिन भी दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने स्नान-दान किया। मेले में संस्कृतियों का संगम दिखा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अलावा शहर के भी लोगों ने मेले का आनंद उठाया। मेले में रात को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। लोग लकड़ी से बने घरेलू और खेती में इस्तेमाल होने वाले सामान खरीद रहे हैं।इसके बाद श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर की पूजा-अर्चना दक्षिणी घाट पर स्थित भगवान विष्णु व हनुमान मंदिर पर माथा टेका। उसके बाद मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने घर गृहस्थी के समान की खरीदारी की। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी की। मेले में आए हुए बच्चों ने मौत का कुआं, काला जादू, बड़ा झूला आदि का आनंद लिया।
